Priyansh Arya Biography In Hindi: जानिए क्या है इस युवा बल्लेबाजी की कहानी | Priyansh Arya Stats

Priyansh Arya Biography In Hindi: पंजाब किंग्स से खेलते हुए प्रियांश आर्य ने तेज खेलते हुए 23 गेंद पे 47 रन बनाए है। जिसमें की इन्होंने सात 4 औरदो 6 मरे है। इस लेख में हम इन्हीं युवा Priyansh Arya Biography In Hindi बताने जा रहे है और साथ ही साथ इनकी Age, IPL 2025 Price, Networth.
Priyansh Arya Biography In Hindi: जानिए क्या है इस युवा बल्लेबाजी की कहानी | Priyansh Arya Stats

Priyansh Arya Biography In Hindi | Priyansh Arya Age

प्रियांश आर्य एक युवा बल्लेबाज जिनका दमकदार डेब्यू हु IPL 2025 में पंजाब किंग्स से खेलते हुए। इधर हम इनकी Biography बताने जा रहे है। Priyansh Arya जिनका जन्म 18 जनवरी 2001 में दिल्ली, इंडिया में हुआ था, जिनकी अभी उम्र 24 साल की है। ये एक बाय हाथ के बल्लेबाज है। जो भारतीय घरेलू क्रिकेट परिदृश्य में तेजी से आगे बढ़े हैं। 5 फीट 10 इंच लंबे और 65 किलोग्राम वजन वाले आर्य की क्रिकेट यात्रा सात साल की छोटी सी उम्र में संजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में शुरू हुई, जिन्होंने गौतम गंभीर और उन्मुक्त चंद जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ियों को भी कोचिंग दी है। आर्य की क्रिकेट प्रतिभा 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के दौरान सामने आई, जहां वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे।

2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी के लिए पंजीकरण करने के बावजूद, वह बिना बिके रह गए, जिसने उनके दृढ़ संकल्प को और मजबूत कर दिया। 2024 में उद्घाटन दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) टी20 में, आर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पारियों में 576 रन बनाए। उल्लेखनीय रूप से, उन्होंने पुरानी दिल्ली के खिलाफ नाबाद 107 रन और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 120 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर मनन भारद्वाज के एक ही ओवर में छह छक्के लगाए। इन उल्लेखनीय उपलब्धियों ने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान आकर्षित किया, जिसके कारण 2025 आईपीएल सीज़न में पंजाब ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीद लिया। आर्य की यात्रा प्रतिभा, लचीलापन और अपने खेल और व्यक्तिगत विकास दोनों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का मिश्रण दर्शाती है।

Priyansh Arya Stats

Priyansh Arya ने अभी तक केवल दिल्ली, इंडिया A अंडर-19 और IPL 2025 में डेब्यू करते हुए 1 मैच vs Gujrat टाइटंस खेले है। तो हम इनकी List A, T20s और IPL के runs बताने जा रहे है।
Format Mat. Inns. Runs. HS Avg. SR 100s 50s
List A 7 7 77 45 11 105.47 0 0
T20s 18 18 573 102 33.70 166.66 1 3
IPL 1 1 47 47 47 204.35 0 0

Priyansh Arya T20s में बाउट ही बढ़ाया बल्ले बाज है क्योंकि, ये युवा बल्लेबाज 18 मैच में कुल 573 रन मरे है जिन इनका स्ट्राइक रेट 166.66 का है।

Priyansh Arya IPL 2025 Price | Priyansh Arya IPL Auction

प्रियांश आर्य IPL 2024 में अनसोल्ड हो गए थे। फिर इन्होंने IPL 2025 रजिस्टर किया। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इनका बसे प्राइस 30 लाख था, जिसमें की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैप्टिकल और पंजाब किंग्स बीड्स कर रहे थे जिसमें की पुंज किंग्स ने ई खरीदा वो भी 3 करोड़ 80 लाख में, जो कि इनकी काबीलियत के हिसाब से मिले है।

Priyansh Arya Net Worth

Priyansh arya की net worth ipl के हिसाब से डाला गया है। जिसमें की इन्होंने IPL 2025 में खेलते हुए 3.80 करार कम लेंगे। और अगर ये हर मैच खेलेगी तो इनकी हर मैच में 7 लाख रुपए मिलेगे। इनकी अनुमानित Networth, अगर ये IPL 2025 के पूरे मैच खेलेगी तो इनकी Networth लगभग 5 करोड़ हो सकती है।

Priyansh Arya Family

Priyansh Arya Father का नाम Pawan Arya है, और Priyansh Arya Mother का नाम Radha Bala Arya है।प्रियांश आर्य को IPL 2025 में देखकर इनकी family अभि ही प्रशान होंगे क्योंकि इनका बेटे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बहुत ही तेज पारी खेली है। प्रियांश Arya का IPL में डेब्यू 25 मार्च 2025 में किया है।

FAQs

Priyansh Arya Age?

Priyansh Arya जिनका जन्म 18 जनवरी 2001 में दिल्ली, इंडिया में हुआ था, जिनकी अभी उम्र 24 साल की है।

Priyansh Arya Family?

Priyansh Arya Father का नाम Pawan Arya है, और Priyansh Arya Mother का नाम Radha Bala Arya है।

Priyansh Arya IPL 2025 Price?

Priyansh Arya का IPL 2025 में 30 लाख बसे प्राइस था, जबकि पंजाब किंग्स ने इनको 3.8 करोड़ में खरीदा।

Priyansh Arya Networth?

इनकी अनुमानित Networth, अगर ये IPL 2025 के पूरे मैच खेलेगी तो इनकी Networth लगभग 5 करोड़ हो सकती है


No comments

Powered by Blogger.